बैडमिंटन : तेलंगाना के नितिन ने मध्य प्रदेश के श्रृषभ को दी मात, राजस्थान के प्रेम सिंह ने दिल्ली के शौर्य को हराया
लखनऊ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। योनेक्स
सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर
रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को क्वालिफाइंग राउंड खेले गये। शहर
के कई स्टेडियमों प्रतियोगिता दोपहर बाद से शुरू होकर देर शाम तक चलती रही। इसमें खिलाड़ियों
ने जमकर उत्साह दिखाया।
एकल मुकाबले में तेलंगाना के नितिन राघवेन्द्र
ने मध्यप्रदेश के ऋषभ को कड़ी टक्कर में 12-15, 15-8, 15-9 से हरा दिया।
राजस्थान
के प्रेम सिंह चौहान ने दिल्ली के शौर्य को सीधे मुकाबले में 19-17, 15-12 से हराया।
हरियाणा के जसकरन सिंह ने उप्र के अरुण श्रीवास्तव को कड़ी टक्कर में 15-5, 10-15,
15-3 से मात देकर बढ़त बना ली। उत्तरांचल के तुशार भंडारी ने उप्र के आर्यन चौधरी को
15-8, 15-12 से हरा दिया।
तेलंगाना के अभिनव कृष्णा ने दिल्ली के विशु 15-5, 15-9 से
मात दे दी। वहीं तमिलनाडु के किर्थी लक्ष्मी को उत्तराचंल के कनक को कड़ी टक्कर में
15-10, 7-15, 15-7 से हरा दिया।
जम्मू-कश्मीर उन्नाती ने उप्र के गरीमा रावत को
15-9, 15-5 से हरा दिया। आंध्र प्रदेश के फरीहा सनी ने हरियाणा के कोमल को 15-6,
15-9 से मात दे दी।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।