सीबीएसई क्लस्टर फाइव एथलेटिक्स में वाईएमसीए को तीसरा स्थान

WhatsApp Channel Join Now
सीबीएसई क्लस्टर फाइव एथलेटिक्स में वाईएमसीए को तीसरा स्थान


प्रयागराज, 28 सितम्बर (हि.स.)। वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल और कॉलेज ने सीबीएसई क्लस्टर फाइव एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। वाईएमसीए के छात्र-छात्राओं ने इसमें 15 स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य सहित 29 पदक जीते।

वाईएमसीए की प्रधानाचार्या रीमा मसीह के अनुसार वाराणसी के संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में 25 से 27 सितम्बर तक आयोजित क्लस्टर फाइव एथलेटिक्स मीट में दो सौ से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। इसमें 100 मीटर दौड़ और 4 गुणे 400 मीटर दौड़ में सत्यम यादव, शिवम यादव, लक्ष्य यादव, आदित्य पाल और कार्तिकेय वर्मा ने, 4 गुणे 100 मीटर दौड़ और 4 गुणे 400 मीटर दौड़ में त्रिपर्णा दत्ता, श्रीपर्णा दत्ता, अनन्या श्रीवास्तव, माही सिंह और श्रेया भारती ने स्वर्ण पदक, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में शिवम यादव, त्रिपर्णा दत्ता, श्रीपर्णा दत्ता, छवि कुंवर और टेबल टेनिस में वंश खरे ने रजत और, 4 गुणे 100 मीटर रिले और 3000 मीटर दौड़ में सत्यम यादव, शिवम यादव, लक्ष्य यादव, आदित्य पाल, कार्तिकेय वर्मा, रिया पांडे, त्रिपर्णा दत्ता ने कांस्य पदक जीता। प्रधानाचार्या रीमा मसीह ने प्रतिभागियों को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story