वर्ल्ड मार्डन पेन्टाथ्लॉन चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ी यश बाथरे ने जीते दो पदक
भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। इजिप्ट में 8 से 14 अक्टूबर तक आयोजित वर्ल्ड मार्डन पेन्टाथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में मप्र राज्य खेल अकादमी के ट्रायथ्लॉन खिलाड़ी यश बाथरे ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुये एक रजत और एक कांस्य सहित कुल 2 पदक अर्जित कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। इजिप्ट में आयोजित इस मार्डन पेन्टाथ्लॉन चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के खिलाड़ी यश बाथरे ने ट्रायथ्ले टीम इवेन्ट में रजत और बाईथ्ले टीम इवेन्ट में कांस्य पदक अर्जित किया।
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई
प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेल अकादमी के ट्रायथ्लॉन खिलाड़ी यश बाथरे द्वारा अर्जित इस खेल उपलब्धि की सराहना करते हुये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि यश बाथरे ने वर्ल्ड कप में दो पदक जीतकर इतिहास रचा है। यह पहला अवसर है जब म.प्र. राज्य ट्रायथ्लॉन अकादमी भोपाल के किसी खिलाड़ी ने दो पदक अर्जित किये हैं। यश बाथरे 4 वर्षों से म.प्र. राज्य ट्रायथ्लॉन अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।