यांग हाओ और लियान जुन्जी ने लगातार तीसरा 10 मीटर सिंक्रो विश्व खिताब जीता
दोहा, 9 फ़रवरी (हि.स.)। चीन के यांग हाओ और लियान जुन्जी ने गुरुवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर सिंक्रोनाइज्ड डाइविंग स्पर्धा में अपना लगातार तीसरा विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप खिताब जीता।
दोनों ने शुरुआत में अपना दबदबा कायम किया और कुल 470.76 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
फाइनल का समापन तब हुआ जब यांग और लियान ने अपने अंतिम 109C गोता में 104.34 अंकों का उल्लेखनीय स्कोर अर्जित किया, जो पूरे फाइनल का उच्चतम एकल गोता स्कोर था।
ब्रिटेन के टॉम डेली और नोआ विलियम्स ने कुल 422.37 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि 2023 फुकुओका विश्व चैंपियनशिप के उपविजेता यूक्रेन के किशोर ओलेक्सी सेरेडा और किरिल बोलिख ने 406.47 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।