डब्ल्यूटीटी कंटेंडर: मानव ठक्कर-मयूश शाह की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में
रियो डी जनेरियो, 25 मई (हि.स.)। मानव ठक्कर और मयूश शाह की भारतीय जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में घरेलू जोड़ी फेलिप डोटी और लुकास रोमनस्की को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय जोड़ी ने मैच की शुरुआत से ही ब्राजीलियाई जोड़ी को कोई मौका नहीं देते हुए गेम पर अपना दबदबा बनाए रखा। पहला गेम 11-4 से जीतने के बाद, भारतीय जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और विपक्षी जोड़ी पर अपना दबदबा कायम रखते हुए अगले दो गेम 11-6, 11-6 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले राउंड 16 में भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद 30 मिनट तक चले मुकाबले में ब्राजीलियाई जोड़ी हेनरिक नोगुटे और जून शिम को 3-1 (7-11, 11-5, 11-1, 12-10) से हराया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।