डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, इंग्लैंड का बुरा हाल
एडिलेड, 21 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में अपना दबदबा कायम रखा है। टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकार है, जबकि इंग्लैंड टीम की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। इंग्लिस टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की तालिका पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक खेले छह मुकाबलों में सभी में जीत हासिल की है। टीम के खाते में 72 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100 का है। इससे वह 2027 में लॉर्ड्स (इंग्लैंड) में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में है।
दूसरी ओर, इस हार से इंग्लैंड के लिए पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और भी कठिन हो गई है। बेन स्टोक्स की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उनके खाते में 26 अंक हैं और 27.08 का अंक प्रतिशत है। इस चक्र में खेले गए आठ मैचों में से टीम ने केवल दो मैच जीते हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट के दो और मैच हैं जिनमें वे अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार सकते हैं।
अन्य टीमों की स्थितिडब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। अफ्रीकी टीम ने हाल ही में भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। टीम ने अब तक खेले चार मैचों में तीन में जीत दर्ज की है। उनका अंक प्रतिशत 75 है। शीर्ष पांच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर, श्रीलंका चौथे पर और पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर है।
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर है। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम को अब तक खेले नौ मैचों में सिर्फ चार में जीत मिली है। टीम के खाते में 52 अंक हैं और अंक प्रतिशत 48.15 है। इंग्लैंड की टीम सातवें पायदान पर, बांग्लादेश आठवें और नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तीसरे मैच का हालऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में 82 रनों से हरा दिया। एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शतक (106) और उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक (82) की मदद से 371 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने कप्तान बेन स्टोक्स के 83 रन की बदौलत अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलिया को 85 रन की बढ़त मिली।
इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 170 रनों की शानदार पारी के दम पर 349 रन बनाए और कुल 434 रनों की बढ़त हासिल की। इससे इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में रविवार को मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 352 रनों पर ऑलआउट हो गई और लगातार तीसरा मुकाबला हार गई। इस मैच में जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

