श्रीगुरू गोरखनाथ मन्दिर परिसर में दाे से चार अगस्त तक आयाेजित हाेगी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
श्रीगुरू गोरखनाथ मन्दिर परिसर में दाे से चार अगस्त तक आयाेजित हाेगी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता


अमेठी, 01 अगस्त (हि.स.)। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के अनुपालन में वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली दो दिवसीय विशेष सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन या ट्रायल्स तिथियां निर्धारित की गयी हैं। सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता गोरखपुर का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में दाे अगस्त एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में तीन अगस्त तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता श्रीगुरू गोरखनाथ मन्दिर परिसर गोरखपुर में दाे अगस्त से चार अगस्त 2024 तक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन या ट्रायल्स दाे अगस्त को प्रातः दस बजे से डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित है। उपरोक्त चयन में भाग लेने वाले बालक निर्धारित भार वर्ग के तहत केसरी भार वर्ग में 74 किलाेग्राम से ऊपर (सीनियर आयु पुरूष वर्ग), कुमार भार वर्ग में 60 से 70 किलाे ग्राम (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) एवं वीर अभिमन्यु भार वर्ग में पचास से साठ किलाे ग्राम (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) तथा विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, गदा एवं प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story