डब्ल्यूपीएल : गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 191 रनों का लक्ष्य, हेमलता, मूनी ने लगाया अर्धशतक
नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। कप्तान बेथ मूनी (66) और दयालन हेमलता (74) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। मूनी ने 66 और हेमलता ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।
इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को शुरुआत से ही हैले मैथ्यूज ने अपनी गेंदबाजी से परेशान किया और मैच के पहले दो गेंदो पर वोल्वार्ट आउट होने से बचीं। हालांकि जब लग रहा था कि वो लय पकड़ रहीं हैं, तभी तीसरे ओवर में 18 के कुल योग पर मैथ्यूज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वोल्वार्ट ने 14 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 13 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान बेथ मूनी ने तेजी से रन बनाने शुरु किये और 5.4 ओवर में टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। दयालन हेमलता ने मूनी का अच्छा साथ दिया और 10 ओवरों में टीम को 100 के पार ले गईं। मूनी ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। मूनी और हेमलता ने दूसरे विकेट के लिए केवल 51 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर दी। मूनी के बाद हेमलता ने भी केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
14वें ओवर में 139 के कुल स्कोर पर एस. संजना ने बेथ मूनी को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई। मूनी ने 35 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छ्क्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 121 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद गुजरात के विकेट लगातार गिरते रहे, पहले 15वें ओवर में 152 के कुल स्कोर पर साइका इशाक ने फोबे लिचफील्ड को कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा तो इसके बाद अगले ओवर में 159 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्राकर ने एश्ले गार्डनर (03) को बोल्ड कर गुजरात को चौथा झटका दिया। अगले ही ओवर में 163 के कुल स्कोर पर शबनीम इस्माइल ने दयालन हेमलता को भी पवेलियन भेज मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। हेमलता ने 40 गेंदों पर 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
19वें ओवर में 179 के कुल स्कोर पर संजना ने सीधे थ्रो पर कैथरीन ब्राइस को रन आउट कर गुजरात को एक और झटका दिया। कैथरीन ने 7 रन बनाए। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर इशाक ने स्नेह राणा (01) को आउट कर गुजरात को एक और झटका दिया। गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। भारती फूलमाली 21 व तनुजा कंवर बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
मुंबई की ओर से साइका इशाक ने 2, हेले मैथ्यूज, शबनीम इस्माइल, पूजा वस्त्राकर और एस संजना ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।