डब्ल्यूपीएल : हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। कप्तान हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए, जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हरनम ने केवल 48 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के की बदौलत नाबाद 95 रन बनाए, वहीं यास्तिका भाटिया ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने तेज शुरुआत दिलाई और पॉवरप्ले में 50 रन जोड़ दिये, हालांकि इसके बाद मुंबई की टीम लड़खड़ा गई और 8वें ओवर तक टीम ने 57 रन पर दो विकेट खो दिये। 50 के कुल स्कोर पर तनुजा कंवर ने पहले हेले मैथ्यूज (18) को चलता किया, इसके बाद शबनम शकील ने नट स्किवर ब्रंट (02) को पवेलियन भेज दिया।
हालांकि इसके बाद यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर ने पारी संभाली और 36 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी की, यहां से लग रहा था कि मुंबई की टीम पटरी पर आ रही है तभी, एश्ले गार्डनर ने 13वें ओवर में 98 के कुल स्कोर पर यास्तिका को चलता कर मुंबई को तीसरा झटका दिया। यास्तिका 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गईं और 36 गेंदो पर 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 49 रन बनाए। हालांकि इसके बाद हरमनप्रीत ने अपने हाथ खोले और 14वें ओवर में 19 रन जड़ दिये। मेघना सिंह के इस ओवर में हरमन ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि अगले ही ओवर में स्नेह राणा हरमनप्रीत को आउट करने के काफी करीब आ गईं थीं, लेकिन लांगऑन बाउंड्री पर फोबे लिचफील्ड ने आसान सा कैच छोड़ दिया। हरमन उस समय 29 गेंदों पर 40 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर थीं। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए हरमन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हरमन यहीं नहीं रूकीं और उन्होंने 18वें ओवर में स्नेह राणा को 24 रन जड़ दिये। हरमन ने इस ओवर में तीन चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद मैदान के एक हिस्से में फौव्वारा से पानी आने के कारण मैच 8 मिनट तक रूका रहा।
यहां से मुंबई को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 23 रनों की जरूरत थी। यहां से हरमन ने फिर अपने हाथ खोले और तनुजा कंवर के इस ओवर में 10 रन जोड़े। मुंबई को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और गेंद एश्ले गार्डनर के हाथ में थी, हरमन ने गार्डनर के पहले ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर कवर में शानदार चौका जड़ा, तीसरी गेंद पर उन्होंने 1 रन लेकर अमेलिया केर को स्ट्राइक दी। केर ने चौथे गेंद पर सिंगल ले लिया , पांचवीं गेंद पर हरमन ने सिंगल लेकर मुंबई को 19.5 ओवर में 191 रन बनाकर सात विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। हरमन 48 गेंदों पर 95 रन बनाकर नाबाद रहीं, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए, वहीं अमेलिया केर 10 गेंदों पर 1 छक्के की बदौलत 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और शबनम शकील ने 1-1 विकेट लिया।
गुजरात जायंट्स ने बनाए 190 रन, हेमलता, मूनी ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले कप्तान बेथ मूनी और दयालन हेमलता के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। मूनी ने 66 और हेमलता ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।
मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को शुरुआत से ही हैले मैथ्यूज ने अपनी गेंदबाजी से परेशान किया और मैच के पहले दो गेंदो पर वोल्वार्ट आउट होने से बचीं। हालांकि जब लग रहा था कि वो लय पकड़ रहीं हैं, तभी तीसरे ओवर में 18 के कुल योग पर मैथ्यूज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वोल्वार्ट ने 14 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 13 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान बेथ मूनी ने तेजी से रन बनाने शुरु किये और 5.4 ओवर में टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। दयालन हेमलता ने मूनी का अच्छा साथ दिया और 10 ओवरों में टीम को 100 के पार ले गईं। मूनी ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। मूनी और हेमलता ने दूसरे विकेट के लिए केवल 51 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर दी। मूनी के बाद हेमलता ने भी केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
14वें ओवर में 139 के कुल स्कोर पर एस. संजना ने बेथ मूनी को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई। मूनी ने 35 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छ्क्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 121 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद गुजरात के विकेट लगातार गिरते रहे, पहले 15वें ओवर में 152 के कुल स्कोर पर साइका इशाक ने फोबे लिचफील्ड को कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा तो इसके बाद अगले ओवर में 159 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्राकर ने एश्ले गार्डनर (03) को बोल्ड कर गुजरात को चौथा झटका दिया। अगले ही ओवर में 163 के कुल स्कोर पर शबनीम इस्माइल ने दयालन हेमलता को भी पवेलियन भेज मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। हेमलता ने 40 गेंदों पर 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
19वें ओवर में 179 के कुल स्कोर पर संजना ने सीधे थ्रो पर कैथरीन ब्राइस को रन आउट कर गुजरात को एक और झटका दिया। कैथरीन ने 7 रन बनाए। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर इशाक ने स्नेह राणा (01) को आउट कर गुजरात को एक और झटका दिया। गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। भारती फूलमाली 21 व तनुजा कंवर बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
मुंबई की ओर से साइका इशाक ने 2, हेले मैथ्यूज, शबनीम इस्माइल, पूजा वस्त्राकर और एस संजना ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।