डब्ल्यूपीएल 2026 : हरमनप्रीत और कैरी की शानदार पारियों से मुंबई इंडियंस की गुजरात जायंट्स पर दमदार जीत

WhatsApp Channel Join Now


नवी मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी, अमनजोत कौर के अहम योगदान और अंत में निकोला कैरी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के छठे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला मंगलवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।

193 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया। हरमनप्रीत ने विजयी चौका लगाकर मैच का अंत किया और अमनजोत व हरमनप्रीत — दोनों ‘कौर’ ने मजबूत बल्लेबाजी का नेतृत्व किया।

इससे पहले, हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की और पावर-प्ले में 01 विकेट पर 62 रन बना लिए। बेथ मूनी को पहले ओवर में शबनिम इस्माइल की गेंद पर शून्य पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। सोफी डिवाइन जल्दी आउट हो गईं, लेकिन नंबर तीन पर आई कनिका आहूजा ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए।

पावर-प्ले के बाद अमेलिया केर ने मूनी (33) को आउट कर मुंबई को राहत दिलाई। एशली गार्डनर ने 11 गेंदों में 20 रन जोड़े, जबकि कनिका आहूजा ने 18 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेली। मध्य ओवरों में मुंबई की गेंदबाजी ने रनों की रफ्तार पर कुछ हद तक लगाम लगाई।

अंतिम ओवरों में मैच का रुख फिर बदल गया। 16वें ओवर में आयुषी सोनी को रिटायर्ड आउट कराने का गुजरात का दांव सफल रहा। भारती फुलमाली ने क्रीज पर आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोक दिए। जॉर्जिया वेयरहैम ने नाबाद 43 रन बनाए। आखिरी पांच ओवरों में 62 रन जोड़ते हुए गुजरात ने 5 विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को शुरुआती झटका लगा, जब जी कमलिनी 13 रन बनाकर आउट हुईं। हेली मैथ्यूज ने 12 गेंदों में 22 रन की तेज पारी खेली, लेकिन वह भी जल्द आउट हो गईं। इसके बाद अमनजोत कौर और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला।

नंबर तीन पर उतरी अमनजोत कौर ने 26 गेंदों में 40 रन की निडर पारी खेली। हरमनप्रीत ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए बाद में गियर बदले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की अहम साझेदारी हुई। अमनजोत के आउट होने के बाद भी मुंबई की पकड़ मजबूत बनी रही।

हरमनप्रीत कौर ने इस पारी में तीन जीवनदान का फायदा उठाया और गुजरात के खिलाफ अपना पांचवां अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही वह डब्ल्यूपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। अंत में निकोला कैरी ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की। हरमनप्रीत ने 43 गेंदों में 71 रन (7 चौके, 2 छक्के) बनाते हुए अंतिम ओवर में विजयी चौका लगाया और मुंबई को शानदार जीत दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story