डब्ल्यूपीएल 2026: लिजेल ली और शैफाली के दम पर कैपिटल्स ने वॉरियर्स को हराया, दर्ज की पहली जीत

WhatsApp Channel Join Now


नवी मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। लिज़ेल ली की आक्रामक बल्लेबाजी और शैफाली वर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल 2026 में अपनी पहली जीत दर्ज की। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के नेतृत्व में दिल्ली ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से मात दी। यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर लौरा वोल्वार्ड्ट ने संयम बनाए रखा और चौका जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई। इस जीत के साथ दिल्ली ने अंक तालिका में अपना खाता खोला।

दिल्ली की सधी गेंदबाजी से यूपी 154 पर सिमटी

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्ज़ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा (2/11), मारिज़ान कप (2/14) और श्री चरणी (1/29) ने शानदार गेंदबाजी की।

यूपी की कप्तान मेग लैनिंग ने 54 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि हरलीन देओल ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। हालांकि 17वें ओवर के बाद हरलीन को रिटायर्ड आउट कराने का फैसला यूपी के लिए भारी पड़ गया। इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लय टूट गई और अंतिम ओवरों में तेजी से विकेट गिरने लगे।

ली-वर्मा की तूफानी शुरुआत

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। लिज़ेल ली और शैफाली वर्मा ने नई गेंद के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए 11 ओवर में 94 रनों की साझेदारी की।

शैफाली ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे। वह 12वें ओवर में आशा शोभना की गेंद पर दीप्ति शर्मा के शानदार कैच का शिकार बनीं। इसके बाद भी ली का आक्रमण जारी रहा। उन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 15वें ओवर में 44 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुईं।

वोल्वार्ड्ट की सूझबूझ और आखिरी ओवर का रोमांच

नंबर तीन पर उतरी लौरा वोल्वार्ड्ट ने पारी को संभालते हुए टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाया। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने 14 गेंदों में 21 रन जोड़कर सहयोग किया, लेकिन 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हो गईं, जिससे मुकाबला फिर से रोमांचक हो गया।

आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए छह रन बचाने थे। सोफी एक्लेस्टोन के ओवर में शुरुआती गेंदें डॉट रहीं, लेकिन एक फुलटॉस पर मारिज़ान कप ने चौका जड़ा। इसके बाद एक असफल LBW रिव्यू से लेग बाई के जरिए स्कोर बराबर हो गया।

अंतिम गेंद पर एक रन की जरूरत थी, लेकिन वोल्वार्ड्ट ने दबाव में भी शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौका जड़ दिया। वह 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दिल्ली की राहत भरी जीत

लगातार दूसरे मैच में आखिरी ओवर का सामना करने के बावजूद इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने संयम दिखाया और सात विकेट से जीत दर्ज की। यह जीत टीम के आत्मविश्वास के लिए अहम मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Share this story