डब्ल्यूपीएल 2024: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण शुरू किया
मुंबई, 10 फ़रवरी (हि.स.)। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 2024 सीज़न से पहले मुंबई में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने 2023 समूह के खिलाड़ियों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों कीर्तन बालाकृष्णन, सजना सजीवन और फातिमा जाफर का टीम में स्वागत किया।
फ्रेंचाइज़ी द्वारा जारी एक बयान में चार्लोट ने कहा, “पिछले कुछ दिन सचमुच बहुत अच्छे रहे हैं। नए खिलाड़ियों को जानना और पिछले सीज़न के खिलाड़ियों से मिलना बहुत अच्छा रहा। हमारे शिविर में पहले से ही सात खिलाड़ी हैं। उनके पास पहले से ही बहुत सारा क्रिकेट है। यह अब तक एक अच्छी शुरुआत रही है।”
चार्लोट के अलावा, मेंटर और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी, बल्लेबाजी कोच देविका पलशिकर, फील्डिंग कोच लिडिया ग्रीनवे, साथ ही अन्य सहयोगी सदस्य प्रशिक्षण शिविर के लिए पहुंचे हैं।
यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, हुमैरा काज़ी, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, सजना सजीवन, कीर्तन बालाकृष्णन, प्रियंका बाला और फातिमा जाफर जैसे खिलाड़ी अपने कौशल को निखारने के लिए व्यक्तिगत मूल्यांकन और अनुकूलित अभ्यास के साथ प्रशिक्षण शिविर के लिए बैचों में पहुंचे हैं।
डब्ल्यूपीएल 2024 क्रमशः 23 फरवरी से 17 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। डब्ल्यूपीएल 2024 के पहले 11 मैच बेंगलुरु में होंगे, बाकी नौ लीग मैच और दो प्लेऑफ़ मैच नई दिल्ली में होंगे।
मुंबई इंडियंस 23 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जो डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल का रिमैच होगा, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम को सात विकेट से हराया था।
प्रत्येक टीम अन्य चार टीमों से दो बार खेलेगी। पांच टीमों के लीग चरण का टेबल-टॉपर सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा। अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी और यह तय करेंगी कि खिताबी मुकाबले में टेबल-टॉपर से कौन भिड़ेगा।
मुंबई इंडियंस टीम: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नैट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, सजीवन सजना , अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, और कीर्तन बालाकृष्णन।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।