डब्ल्यूपीएल नीलामी: भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा, काश्वी, वृंदा ने रचा इतिहास

डब्ल्यूपीएल नीलामी: भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा, काश्वी, वृंदा ने रचा इतिहास
WhatsApp Channel Join Now
डब्ल्यूपीएल नीलामी: भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा, काश्वी, वृंदा ने रचा इतिहास


मुंबई, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई में चल रहे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 नीलामी में भारत की अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। नीलामी में चंडीगढ़ की 20 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी काश्वी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा, तो वहीं कर्नाटक की सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है।

इन दोनों खिलाड़ियों का ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रही है। काश्वी ने 2020 में डोमेस्टिक मैच में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट चटकाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था, जो कि एक रिकॉर्ड है।

वृंदा को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया। वह 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाकर जसिया अख्तर और प्रिया पुनिया के बाद तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल में 81 रन की शानदार पारी भी खेली।

ओवरऑल खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा है, जबकि फोबे लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

हालांकि एक चौंकाने वाली बात यह है कि वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डोटिन और श्रीलंका की ऑलराउंडर चमारी अटापट्टू अनसोल्ड हो गए हैं। भारत की हरफनमौला खिलाड़ी देविका वैद्य भी अपने लिए खरीदार ढूंढने में असफल रहीं और अनसोल्ड रह गईं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story