डब्ल्यूपीएल 2024: गुजरात जायंट्स ने दर्ज की इस सीजन की पहली जीत, आरसीबी को 19 रन से हराया
नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 19 से हरा दिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और जीत से 19 रन पीछे रह गई।
200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल 31 रन के स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधाना पवेलियन लौट गईं। मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुईं। आरसीबी का दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना के रूप में गिरा। वह सिर्फ 4 रन बना सकीं। आरसीबी को तीसरा झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा। डिवाइन ने 23 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज एलिस पैरी का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। पैरी 24 रन बनाकर कैच आउट हुईं। आरसीबी का 5वां विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा। ऋचा ने 21 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के मदद से 30 रन बनाए। अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहैम ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। जॉर्जिया ने 22 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।
गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट, कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर ने एक-एक विकेट लिया।
लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने खेली तुफानी पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। सालामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और कप्तान बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लौरा ने 45 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बेथ मूनी 51 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान मूनी ने लौरा के साथ पहले विकेट के लिए 140 रन की विशाल साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा फोएबे लिचफील्ड ने 18 रन का योगदान दिया।
आरसीबी के लिए सोफी मोलिनेक्स और जॉर्जिया वेयरहैम ने एक-एक विकेट चटकाया।
अंक तालिका में गुजरात का खुला खाता
अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 मैचों में तीन जीत और तीन में हार के साथ दूसरे स्थान पर है। आरसीबी के 6 अंक है। गुजरात की टीम 5 मैचों में 4 में हार और एक जीत के साथ पांचवें अर्थात अंतिम स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी है। टीम के खाते में आठ अंक हैं। दिल्ली की टीम को 5 मैच में 4 में जीत और एक में हार मिली है। मुंबई छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स चार अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।