मुझे मेग लैनिंग जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है: शैफाली वर्मा

मुझे मेग लैनिंग जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है: शैफाली वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
मुझे मेग लैनिंग जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है: शैफाली वर्मा


नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गुजरात जायंट्स को 126/9 पर रोक दिया और फिर 13.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

37 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेलने वाली सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने कप्तान मेग लैनिंग के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, मेग लैनिंग के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है और वह मेरा मार्गदर्शन भी करती रहती हैं। मैंने डब्ल्यूपीएल के पिछले सीज़न में 20 और 30 का स्कोर बनाया था, हालांकि, मुझे पता है कि जब मैं अच्छी लय में हूं तो मैं बड़े स्कोर रिकॉर्ड कर सकती हूं। मुझे ख़ुशी है कि मैं इस सीज़न में अपनी पारी बनाने में सफल रही।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस सीज़न में अपने खेल में कोई बदलाव किया है, तो उन्होंने कहा,मैंने इस सीज़न में तकनीकी और मानसिक रूप से कुछ बदलाव किए हैं। मुझे लगता है कि जब मैं अपने शॉट्स खेल रही होती हूं तो मैं अधिक स्थिर हो जाती हूं। टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगता है।

वर्मा ने यह भी कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाह रही हूं। अनुभव के साथ, व्यक्ति अपने खेल को बेहतर ढंग से समझता है। आप उन क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं जिनमें आप सुधार कर सकते हैं। मुझे मेग जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है, जो लंबे समय से लगातार बने हुए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर वर्मा ने कहा, मेरा घर दिल्ली के बहुत करीब है और अपने घरेलू मैदान पर खेलना एक अलग एहसास है। हमने अब अपने सभी बॉक्स टिक कर लिए हैं। हमारे लिए ट्रॉफी उठाना ही एकमात्र चीज बची है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को डब्ल्यूपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story