विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम
बुसान, 16 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल 2024 के प्रारंभिक दौर ग्रुप 1 में अपने शुरुआती मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चीन से 2-3 से हार गई। विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में, प्रत्येक टाई में अधिकतम पाँच एकल मैच होते हैं। तीन मैच जीतने वाली पहली टीम टाई जीतती है।
पिछले साल एशियाई खेलों में युगल में कांस्य पदक जीतने वाली अयहिका मुखर्जी ने विश्व नंबर 1 और टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता सुन यिंग्शा को 3-1 (12-10, 2-11, 13-11, 11-6) से हराकर भारत को जोरदार शुरुआत दी। ।
विश्व में 36वें नंबर की भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी मनिका बत्रा मुकाबले के दूसरे मैच में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वांग मन्यु से 1-3 (3-11, 8-11, 15-13, 7-11) से हार गईं और चीन ने 1-1 से बराबरी कर ली।
तीसरे मुकाबले में, श्रीजा अकुला ने भारत के लिए फिर से बढ़त हासिल कर ली और उन्होंने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिडी को 3-0 (11-7, 11-9, 13-11) से हराया।
हालाँकि, मौजूदा ओलंपिक चैंपियन, चीन ने अंतिम दो मैच जीतकर टाई अपने नाम कर ली। सुन यिंग्शा ने मनिका पर चार गेमों में 3-1 (11-3, 11-6, 11-13, 11-9) की कठिन जीत के साथ स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर वांग मन्यु ने अयहिका को 3-0 (11-9, 13-11, 11-6) से हराकर चीन को 3-2 से जीत दिला दी।
भारतीय महिलाएं अपना अगला मैच रविवार को हंगरी के खिलाफ खेलेंगी।
विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में दोनों स्पर्धाओं में से प्रत्येक में आठ पेरिस 2024 ओलंपिक टीम कोटा तक की पेशकश की गई है। ये उन देशों के पास जाएंगे जो बुसान में क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं और पहले टीम कोटा नहीं जीत पाए हैं। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन शरथ कमल की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम शनिवार को चिली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों को अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा प्राप्त नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।