विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर: क्वार्टरफाइनल में हारे निशांत, ओलंपिक कोटा से चूके
बस्टो अर्सिज़ियो, 12 मार्च (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज निशांत देव सोमवार को पहले विश्व मुक्केबाजी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए। इस हार के साथ ही निशांत भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए।
भारतीय मुक्केबाज पुरुषों की 71 किग्रा भार स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमेरिका के ओमारी जोन्स से 4-1 के विभाजित फैसले से हार गए और बाहर हो गए। श्रेणी के चार सेमीफाइनलिस्टों ने बस्टो अर्सिज़ियो मीट से पेरिस 2024 कोटा सुरक्षित किया।
शुरुआती दौर में हारने के बाद, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता 23 वर्षीय निशांत ने दूसरे दौर में वापसी करने के लिए बहुत साहस दिखाया। हालाँकि, वह अमेरिकी मुक्केबाज से पार नहीं पा सके।
निशांत देव के बाहर होने से इटली में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया और नौ भारतीय मुक्केबाजों में से कोई भी पेरिस 2024 कोटा हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ।
शिव थापा (पुरुष 63.5 किग्रा), दीपक भोरिया (पुरुष 51 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (पुरुष 92 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 60 किग्रा), संजीत कुमार (पुरुष 92 किग्रा) अंकुशिता बोरो (महिला 66 किग्रा) और लक्ष्य चाहर (पुरुष 80 किग्रा) सभी अपने शुरुआती दौर के मुकाबले हार गए, जबकि मोहम्मद हुसामुद्दीन (पुरुषों का 57 किग्रा) दूसरे दौर में बाहर हो गए।
बता दें कि एशियाई खेलों में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ निकहत ज़रीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), परवीन हुडा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के लिए पहले ही चार कोटा हासिल कर लिया है।
23 मई से 3 जून तक बैंकॉक में होने वाले दूसरे विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए भारतीय मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने का एक और मौका मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।