विश्व कप: विलियमसन पूरी तरह से ठीक नहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से बाहर

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप: विलियमसन पूरी तरह से ठीक नहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से बाहर


पुणे, 1 नवंबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 मैच से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि वह अभी तक अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। उन्हें न्यूजीलैंड मेडिकल टीम के लिए फिट नहीं माना गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विलियमसन की चोट पर अपडेट देते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “केन विलियमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार के मैच से बाहर कर दिया गया है।”

पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच से पहले उनका फिर से मूल्यांकन किया जाएगा।

विलियमसन की अनुपस्थिति में, विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम कीवी टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

विलियमसन इससे पहले कूल्हे की चोट से उबरने के बाद एक्शन में लौटे थे, जो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 संस्करण में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते समय लगी थी।

वापसी के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में, विलियमसन ने 'रिटायर्ड हर्ट' होने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 107 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story