रंगोली के रंगों से उकेरे 1983 से लेकर 2011 तक के विश्व कप के खिताब

रंगोली के रंगों से उकेरे 1983 से लेकर 2011 तक के विश्व कप के खिताब
WhatsApp Channel Join Now


रंगोली के रंगों से उकेरे 1983 से लेकर 2011 तक के विश्व कप के खिताब


















झांसी,19 नवंबर(हि. स.)। विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में भारत के पहुंचने पर देश भर में हर्ष है। सभी देशवासी भारत की जीत के लिए अपने-अपने तरीके से प्रार्थना कर रहे हैं। भारत के अभी तक के शानदार प्रदर्शन पर आस्ट्रेलिया से होने वाले फाइनल में जीत मिले इसके लिए छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं। बच्चों ने रंगों से अब तक के विश्व विजेताओं के चित्र उकेर कर सबका मन मोह लिया।

हमारा देश विश्व विजेता बने , इसके लिए झांसी के ब्लॉक गुरसरांय के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर कम्पोजिट में कार्यरत नवाचारी शिक्षक मोहनलाल सुमन ने विद्यालय के बच्चों के सहयोग से भारत के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए हुए भव्य रंगोली बनवाई है। यही नहीं इसके साथ ही 2011 में विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और 1983 में विजेता भारत के कप्तान कपिल देव की भी विश्व कप थामे हुए जीवंत बड़ी रंगोली बनाई गई है। रंगोली बनाकर भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की गई और शुद्धता का प्रतीक नारियल फोड़कर शिक्षक मोहनलाल सुमन के साथ सभी बच्चों ने भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story