विश्वकपः भारतीय टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
कोलकाता, 05 नवंबर (हि.स.)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी करेगी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की जगह स्पिनर तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।