आईसीसी इवेंट तकनीकी समिति ने इंग्लैंड टीम में टॉपले के प्रतिस्थापन के रूप में ब्रायडन कार्से को दी मंजूरी
दुबई, 23 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति ने इंग्लैंड टीम में रीस टॉपले के प्रतिस्थापन के रूप में ब्रायडन कार्से को मंजूरी दे दी है।
कार्से, जिन्होंने 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, को प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था क्योंकि शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के मैच के दौरान टॉपले के बाएं हाथ की उंगली टूट गई थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक - क्रिकेट और ईटीसी अध्यक्ष), क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट प्रमुख), हेमांग अमीन (कार्यवाहक सीईओ - बीसीसीआई), गौरव सक्सेना (महाप्रबंधक - संचालन, बीसीसीआई), रसेल अर्नोल्ड और साइमन डोल (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।