विश्व कप : हसन अली ने एकदिनी क्रिकेट में पूरे किये 100 विकेट

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप : हसन अली ने एकदिनी क्रिकेट में पूरे किये 100 विकेट


बेंगलुरु, 4 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने शनिवार को एकदिनी क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। हसन ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

मैच में हसन अली ने एक विकेट लिया और 10 ओवर में 8.2 की इकोनॉमी रेट से 82 रन दिए. उन्हें डेवोन कॉनवे का विकेट मिला।

66 मैचों में, हसन ने 30.84 की औसत से 100 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/34 है।

वनडे क्रिकेट में विकेटों का शतक लगाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो हसन पांचवें गेंदबाज हैं, जो सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस सूची में शाहीन अफरीदी शीर्ष पर हैं जो सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वह 50 मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

छह विश्व कप 2023 मैचों में, हसन ने 4/71 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और 35.66 के औसत के साथ नौ विकेट लिए हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के शतक (108) और केन विलियमसन (95) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 50 ओर में 6 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान (नाबाद 106) के नाबाद शतक की बदौलत 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण अभी खेल रूका हुआ है।

बता दें कि पाकिस्तान तीन जीत और चार हार के साथ छठे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड चार जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story