कोहली ने लगाया शतकों का अर्धशतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

कोहली ने लगाया शतकों का अर्धशतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
WhatsApp Channel Join Now
कोहली ने लगाया शतकों का अर्धशतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड


मुंबई,15 नवंबर (हि.स.)।मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप सेमीफाइनल मैच के दौरान ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा किया और इस प्रारूप में सर्वाधिक शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

एक दशक पहले संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने 50 ओवर के प्रारूप में 49 शतक और टेस्ट में 51 और शतक बनाए थे। दूसरी ओर, कोहली के टेस्ट में 29 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक है, इस तरह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कुल 80 शतक हैं।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 117 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने। मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद यह भारत के पूर्व कप्तान का तीसरा शतक था। इस महीने की शुरुआत में ईडन गार्डन्स में 35 वर्षीय खिलाड़ी ने तेंदुलकर की बराबरी की थी और संयोग से उसी स्थान पर तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story