विश्व कप : पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से, भारतीय टीम के पास 2019 की हार का बदला लेने का मौका
नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेमीफाइनल मुकाबले के कार्यक्रम की जानकारी दी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले की पुनरावृत्ति होगी। उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा था। महेंद्र सिंह धोनी का भी वो आखिरी एकदिवसीय मैच और विश्व कप साबित हुआ। भारतीय टीम अब उस मुकाबले की हार का बदला लेना चाहेगी।
भारतीय टीम अब तक इस विश्व कप में अजेय रही है और अभी तक खेले अपने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत अपने आखिरी लीग मुकाबले में कल नीदरलैंड का सामना करेगा, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने लीग चरण में अपने 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।