विश्व कप : भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके रोहित शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप : भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके रोहित शर्मा


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कप्तान रोहित शर्मा के (87) बेहतरीन अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (49) और केएल रहुल (39) की धैर्यभरी पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को यहां भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विश्व कप के 29वें मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 229 रन बनाए।

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर एक मुश्किल विकेट पर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 12वें ओवर तक 40 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल (09), विराट कोहली (00) और श्रेयस अय्यर (04) पवेलियन लौट गए।

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की। एक समय जब लग रहा था कि भारतीय टीम अब संभल गई है, तभी केएल राहुल को डेविड विली ने चलता कर भारत को चौथा झटका दिया। राहुल ने 58 गेंदों पर 3 चौंकों की बदौलत 39 रन बनाए। यह विकेट 31वें ओवर में 131 के कुल स्कोर पर गिरा। राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

37वें ओवर में पारी के तेज गति देने के चक्कर में रोहित आदिल रशीद की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और मिडविकेट पर लियाम लिविंगस्टोन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। रोहित ने 101 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की बदौलत 87 रन बनाए। रोहित के आउच होने के बाद भारतीय विकेट-जल्दी जल्दी गिरने लगे और टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव 9 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए।

इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2 व मार्क वुड ने 1 विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story