विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन भारत के दो पदक पक्के

WhatsApp Channel Join Now
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन भारत के दो पदक पक्के


विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन भारत के दो पदक पक्के


नई दिल्ली, 06 सितंबर (हि.स.)। प्रतिभाशाली कम्पाउंड तीरंदाज ऋषभ यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत शनिवार को कोरिया के ग्वांगझू में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष और मिश्रित टीम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंच गया और उसने दो पदक पक्के कर लिए हैं।

ऋषभ, जिन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 709 अंक जुटाकर आठवां स्थान हासिल किया था, ने अमन सैनी और प्रथमेश फुगे के साथ मिलकर दूसरे स्थान पर रही भारतीय पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया को 232-232 (शूट-ऑफ: 30-28), यूएसए को 234-233 और तुर्की को 234-232 से हराने में मदद की और अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना फ्रांस से होगा।

इस युवा खिलाड़ी ने अनुभवी वी. ज्योति सुरेखा (707 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं शीर्ष भारतीय कम्पाउंड महिला) के साथ मिलकर चौथे स्थान पर रही भारतीय मिश्रित टीम को जर्मनी को 160-152, अल साल्वाडोर को 157-153 और चीनी ताइपे को 157-155 से हराने में मदद की और नीदरलैंड के साथ फाइनल मुकाबला तय किया।

हालांकि, ज्योति, परनीत कौर और पृथिका प्रदीप की गत चैंपियन भारतीय टीम दूसरे दौर में इटली से 229-233 से हारकर पहले ही बाहर हो गई।

परिणाम (कंपाउंड)

क्वालीफिकेशन

व्यक्तिगत: पुरुष: ऋषभ यादव (आठवें, 709), अमन सैनी (15वें, 707), प्रथमेश फुगे (19वें, 706)।

महिला: वी. ज्योति सुरेखा (तीसरे, 707), परनीत कौर (11वें, 703), पृथिका प्रदीप (44वें, 690)।

एलिमिनेशन

टीम: पुरुष: भारत को बाई (पहला राउंड) मिला, ऑस्ट्रेलिया को 232-232 से हराया, शूट-ऑफ: 30-28 (दूसरा राउंड), अमेरिका को 234-233 से हराया (क्वार्टर फ़ाइनल), तुर्की को 234-232 से हराया (सेमीफ़ाइनल)।

महिला: भारत को बाई (पहला राउंड) मिला, इटली से 229-233 से हार (दूसरा राउंड)।

मिश्रित: भारत को बाई (प्रथम राउंड), जर्मनी को 160-152 (द्वितीय राउंड), एल साल्वाडोर को 157-153 (क्वार्टर फाइनल) तथा चीनी ताइपे को 157-155 (सेमीफाइनल) से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story