चीनी तैराक तांग क्वायंटिंग ने जीता अपना पहला विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप खिताब

चीनी तैराक तांग क्वायंटिंग ने जीता अपना पहला विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप खिताब
WhatsApp Channel Join Now
चीनी तैराक तांग क्वायंटिंग ने जीता अपना पहला विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप खिताब


दोहा, 14 फ़रवरी (हि.स.)। चीनी तैराक तांग क्वायंटिंग ने मंगलवार रात महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में अपना पहला विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप खिताब जीता, हालांकि शुरू में उन्हें पता नहीं था कि उन्होंने जीत हासिल कर ली है।

19 वर्षीय तैराक ने एक मिनट और 5.27 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। नीदरलैंड की टेस शाउटन दूसरे और हांगकांग, चीन के सियोभान हाउघी तीसरे स्थान पर रहीं। इस जीत ने 2003 के बाद से इस स्पर्धा में चीन का पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक पक्का कर दिया।

जब तक तांग की प्रतिस्पर्धियों ने उन्हें बधाई नहीं दी, तब तक उन्होंने आयोजन स्थल की बड़ी स्क्रीन पर नजर नहीं डाली और उन्हें अपनी उपलब्धि का पता नहीं चला। भावना से अभिभूत होकर, तांग अपनी जीत का एहसास होने पर फूट-फूट कर रोने लगी।

जीत के बाद तांग ने सिन्हुआ के हवाले से कहा, मुझे लगा कि मैं दूसरे स्थान पर हूं और मैंने सेमीफाइनल जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैंने कभी जीतने की उम्मीद नहीं की थी।

उन्होंने अपना सफलता का श्रेय अपने कोचों की सलाह को दिया।

उन्होंने कहा, फाइनल से पहले मेरे प्रशिक्षकों ने मुझे याद दिलाया कि जानबूझकर परिणाम के पीछे न भागें, बल्कि विवरणों पर ध्यान केंद्रित करें और प्रत्येक तकनीकी चाल को अच्छी तरह से क्रियान्वित करें।

हाल के वर्षों में, तांग चीनी तैराकी के लिए आशा की किरण बनकर उभरी हैं। 2023 में, उन्होंने फुकुओका वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनका शानदार प्रदर्शन हांग्जो एशियाई खेलों में भी जारी रहा, जहां उन्होंने उसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया और एक नया एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story