विश्व कप से पहले भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम अपने कमजोर पक्षों को सुधारेगी

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप से पहले भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम अपने कमजोर पक्षों को सुधारेगी


नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम अगले महीने होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 से पहले अपने कमजोर पक्षों को सुधारने पर काम करेगी। टीम उन कमजोर पक्षों पर काम करेगी, जिनकी पहचान जोहोर कप 2023 में कांस्य पदक जीतने के दौरान हुई।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप 2023 के कांस्य पदक मैच में पाकिस्तान को 3-3 से स्कोर बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर अपने अभियान का समापन किया। सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 3-6 से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच सीआर कुमार ने जोहोर कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि, मैं इसे संतोषजनक नहीं कहूंगा क्योंकि कुछ चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे।

उन्होंने एक बयान में कहा कि अब हम बेंगलुरु लौटेंगे और एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 से पहले के सप्ताहों का उपयोग उन क्षेत्रों को सुधारने और तेज करने के लिए करेंगे जिन्हें हमने जोहोर बाहरू में इस प्रदर्शन के दौरान पहचाना था। इस टूर्नामेंट ने हमें अन्य टीमों के प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी प्रदान की। हम एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 में उसी अनुसार अपनी रणनीति बनाएंगे।

एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 अगले महीने 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कुआलालंपुर (मलेशिया) में आयोजित होने वाला है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 16 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिन्हें 4 पूल में विभाजित किया गया है। भारत को पूल सी में स्पेन, कोरिया और कनाडा के साथ रखा गया है। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, चिली और मेजबान मलेशिया पूल ए में हैं, जबकि जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र पूल बी में हैं, और नीदरलैंड, बेल्जियम, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पूल डी में हैं।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 दिसंबर को कोरिया के खिलाफ करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story