वुमेंस एचआईएल: एसजी पाइपर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-1 से हराया, टॉप पर मजबूत पकड़
रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। एसजी पाइपर्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए वुमेंस हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 3-1 से शिकस्त दी। पिछड़ने के बावजूद पाइपर्स ने जिस तरह वापसी की, उसने उनकी मजबूती, रणनीति और टीम तालमेल को साफ तौर पर उजागर किया। इस जीत के साथ एसजी पाइपर्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया।
मैच की शुरुआत तेज रफ्तार और बराबरी की टक्कर से हुई। दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन पहले क्वार्टर में सूरमा को 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से बढ़त मिली, जब पेनी स्क्विब ने गोल दागा। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक सकी। अगले ही मिनट स्पेन की अनुभवी खिलाड़ी लोला रिएरा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में पाइपर्स ने खेल पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया। कप्तान नवनीत कौर के शानदार मूव के बाद ईशिका ने ज्योति सिंह को पास दिया, जिन्होंने 18वें मिनट में टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद गोलकीपर क्रिस्टीना कोसेंटिनो ने कई बेहतरीन बचाव करते हुए सूरमा की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
तीसरे क्वार्टर में पाइपर्स का दबदबा बना रहा। मिडफील्ड में बेहतरीन तालमेल और मजबूत डिफेंस के चलते सूरमा को गोल के मौके नहीं मिल सके। अंतिम क्वार्टर में सोरमा ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन कोसेंटिनो एक बार फिर दीवार बनकर खड़ी रहीं।
मैच के अंतिम क्षणों में जब सूरमा ने अतिरिक्त खिलाड़ी उतारने का जोखिम लिया, तब सुनेलिता टोप्पो ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और पाइपर्स की जीत पक्की कर दी।
इस जीत के साथ एसजी पाइपर्स ने चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की और लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब की प्रबल दावेदारी पेश की, जबकि पिछली उपविजेता सूरमा हॉकी क्लब अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

