महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग: श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराया

WhatsApp Channel Join Now
महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग: श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराया


महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग: श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराया


-रोमांचक मुकाबले में मिला बोनस अंक

रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में गुरुवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में श्राची बंगाल टाइगर्स ने SG पाइपर्स को शूटआउट में 4-3 से हराकर बोनस अंक अपने नाम किया। निर्धारित समय तक मुकाबला 3-3 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद शूटआउट और फिर सडन डेथ का सहारा लेना पड़ा। सडन डेथ में लालरेम्सियामी के सफल प्रयास ने टाइगर्स की जीत सुनिश्चित की।

नियमित समय में श्राची बंगाल टाइगर्स की ओर से अगुस्टीना गोरजेलानी ने दो गोल (6’, 18’) किए, जबकि लालरेम्सियामी ने 11वें मिनट में एक गोल दागा। वहीं SG पाइपर्स के लिए लोला रिएरा (10’, 60’) और सुनेलिता टोप्पो (59’) ने गोल कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

मैच की शुरुआत तेज रही और टाइगर्स ने शुरुआती दबाव बनाया। पेनल्टी कॉर्नर पर गोरजेलानी के गोल से उन्हें बढ़त मिली, लेकिन पाइपर्स ने जल्द ही बराबरी कर ली। पहले क्वार्टर के अंत तक टाइगर्स 2-1 से आगे थे। दूसरे क्वार्टर में गोरजेलानी ने एक और गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।

दूसरे हाफ में SG पाइपर्स ने लगातार आक्रमण किए और अंतिम क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए दो गोल दागकर स्कोर 3-3 कर दिया। इसके बाद शूटआउट में दोनों टीमें 3-3 से बराबर रहीं, लेकिन सडन डेथ में टाइगर्स ने बाजी मार ली।

इस जीत के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में धैर्य और जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story