महिला क्रिकेट : कानपुर को हराकर आगरा ने किया खिताब पर कब्जा
लखनऊ, 26 मई (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा वोमेन्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आगरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कानपुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में आगरा की आल राउंडर संपदा दीक्षित ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी भी उनकी शानदार रही।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाकर 20वें ओवर में ही पवेलियन लौट गयी। इसमें सबसे ज्यादा एकता सिंह ने 42 रन बनाया। वहीं सलामी बल्लेबाज बबीता 19 रन बना सकीं, जबकि तृप्ति ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं आगरा की टीम पांच विकेट गवांकर 19वें ओवर में ही 102 रन बना ली और पांच विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज संपदा दीक्षित ने 28 रन बनाया। संपदा की गेंद भी खूब चमकी और मात्र 21 रन देकर चार ओवर में पांच विकेट झटकीं। पूजा राजपूत 33 रन बनाईं। मैन आफ द मैच का खिताब संपदा को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।