महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी: स्वीटी, जैस्मिन ने जीता स्वर्ण, रेलवे बना चैंपियन
ग्रेटर नोएडा, 28 दिसंबर (हि.स.)। मौजूदा विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन (60 किग्रा) ने ग्रेटर नोएडा के जीबीयू इंडोर स्टेडियम में चल रहे 7वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गों में खिताबी जीत हासिल की।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा जारी रखते हुए पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित आठ पदकों के साथ लगातार चौथी टीम चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में, तीन स्वर्ण पदक, तीन रजत और एक कांस्य के साथ, हरियाणा ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) एक स्वर्ण पदक, दो रजत और तीन कांस्य सहित कुल छह पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली स्वीटी 81 किग्रा वर्ग में लालफाकमावी राल्टे के खिलाफ बहुत मजबूत दिखीं। स्वीटी ने 5-0 से आसान जीत हासिल की।
हालाँकि, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली जैस्मीन के लिए यह उतना आसान नहीं था। पंजाब की मुक्केबाज सिमरनजीत कौर बाथ के खिलाफ उन्होंने एक कड़े मुकाबले में 4-3 से जीत दर्ज की।
जैस्मीन को चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया और टीम उत्तर प्रदेश को फेयर प्ले पुरस्कार दिया गया। जहां यूपी की सोनिया ने बेस्ट चैलेंजर का पुरस्कार जीता, वहीं राजस्थान की ललिता बेस्ट प्रॉमिसिंग बॉक्सर बनीं।
फाइनल में प्रवेश करने वाले छह आरएसपीबी मुक्केबाजों में से पांच अपनी टीम के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटे।
आरएसपीबी की मुक्केबाज अनामिका (50 किग्रा) को पिछले साल रजत पदक से संतोष करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने इस संस्करण में हरियाणा की कल्पना पर 5-0 से जीत के साथ अपने पदक का रंग बेहतर किया।
इसके तुरंत बाद ज्योति ने एआईपी की शविंदर कौर सिद्धू पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की और आरएसपीबी के लिए दूसरा पदक जीता। 54 किग्रा भार वर्ग में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही शिक्षा ने उत्तर प्रदेश की सोनिया को 5-0 से हराकर आरएसपीबी का तीसरा पदक जीता।
2016 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने 57 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में एसएससीबी की साक्षी के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की। आरएसपीबी की मौजूदा चैंपियन नुपुर ने 81 किग्रा वर्ग में हरियाणा की रितिका को 5-0 से हराकर अपना ताज बरकरार रखा।
केवल आरएसपीबी की 75 किग्रा मुक्केबाज नंदिनी थीं, जिन्हें 2020 टोक्यो ओलंपियन हरियाणा की पूजा रानी से एकतरफा मुकाबले में 0-5 से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
63 किग्रा वर्ग में ऑल इंडिया पुलिस की सोनू पर 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद प्राची स्वीटी और पूजा के साथ हरियाणा की तीसरी स्वर्ण पदक विजेता बन गईं।
दो युवा विश्व चैंपियंस के बीच मुकाबले में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की अरुंधति चौधरी ने असम की अंकुशिता बोरो को 5-0 से हराया। यह टूर्नामेंट में एसएससीबी का दूसरा स्वर्ण पदक था, जिसमें 12 श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने वाले 300 से अधिक मुक्केबाजों की उपस्थिति में रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखी गई।
गौतम बौद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मुक्केबाजों को पदक प्रदान किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।