दीप्ती शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों से हराया

दीप्ती शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों से हराया
WhatsApp Channel Join Now
दीप्ती शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों से हराया


मुंबई, 16 दिसंबर (हि.स.)। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ती शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन (87 रन और 09 विकेट ) की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 347 रनों से करारी शिकस्त दी। दीप्ती ने पहले बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और 5 विकेट लिए, इसके बाद दूसरी पारी में भी 20 रन बनाए और 4 विकेट लिए। दीप्ती को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 136 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रनों की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रन पर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य रखा।

479 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की कहानी पहली पारी के जैसी ही रही। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए केवल कप्तान हीथर नाइट (21) और चार्लोट डीन (नाबाद 20) ही कुछ संघर्ष कर सकीं। पूरी इंग्लिश टीम 27.3 ओवर में केवल 131 रनों पर सिमट गई और 347 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी पारी में दीप्ती शर्मा एक बार फिर इंग्लैंड के लिए घातक साबित हुईं और 4 विकेट झटके। दीप्ती के अलावा पूजा वस्त्राकर ने 3, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और रेणुका सिंह ठाकुर ने 1 विकेट लिया।

भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रनों पर की घोषित, इंग्लैंड के सामने 479

इससे पहले मैच के तीसरे दिन आज सुबह भारतीय टीम ने कल के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन के स्कोर पर ही अपनी पारी घोषित कर दी।

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 44, स्मृति मंधाना ने 26, शेफाली वर्मा ने 33, जेमिमाह रोड्रिगेज ने 27 और दीप्ती शर्मा ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में चार्ली डीन ने 4 और सोफी इलेक्सटन ने 2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी 136 रनों पर सिमटी, भारत को 428 रनों की बढ़त, दीप्ती ने झटके 5 विकेट

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 136 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की पहली पारी के शुरुआत खराब रही और 79 रन के कुल स्कोर पर टैमी ब्यूमोंट (10), सोफिया डंकले (11) और कप्तान हीथर नाइट (11) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद नट स्किवर ब्रंट ने डेनियल व्याट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को 100 के पार ले गईं। 108 के कुल स्कोर पर व्याट को दीप्ती शर्मा ने अपना शिकार बनाया। व्याट ने 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं एमी जोंस भी 12 रन बनाकर दीप्ती शर्मा का शिकार बनीं। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 136 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट केवल 10 रन पर खो दिये।

इंग्लैंड के लिए नट स्किवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए। ब्रंट के अलावा एमी जोंस ने 12, और सोफिया डंकले व हीथर नाइट ने 11-11 रन बनाए।

भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने पांच विकेट लिए। दीप्ती के अलावा स्नेह राणा ने 2 व पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 428 रन

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए।

भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों शुभा सतीश (69), जेमिमाह रोड्रिगेज (68) , यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ती शर्मा ( 67) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) अर्धशतक से चूक गईं। इनके अलावा स्नेह राणा ने भी 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल और सोफी इलेक्सटन ने 3-3 व केट क्रॉस, नट स्किवर ब्रंट और चार्लोट डीन ने 1-1 विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story