वाराणसी की बेटियों ने संयुक्त अरब अमीरात में लहराया परचम


वाराणसी, 27 मई (हि.स.)। अबु धाबी के अल जज़ीरा क्लब में 21 मई को हुए विनर कप इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में वाराणसी की शिवानी गुप्ता, ऋषिका रयान और अदिति सोनकर ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विनर कराते क्लब द्वारा किया गया था।
शिवानी ने सीनियर कैटेगरी के काता और कुमिते वर्ग में रजत पदक जीता, वहीं अदिति सोनकर ने काता वर्ग में कांस्य पदक और कुमिते में स्वर्ण पदक जीता। जबकि ऋषिका रयान ने सब जूनियर वर्ग काता और कुमिते दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।
ये तीनों प्रतिभागियों ने जापान शोतोकान कराते डो आर्गेनाइजेशन, भारत की ओर से प्रतिभाग किया था। वाराणसी आने पर इन प्रतिभागियों का ज़ोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।