विंबलडन : बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची

विंबलडन : बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची
WhatsApp Channel Join Now
विंबलडन : बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची


लंदन, 4 जुलाई (हि.स.)। भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने डच जोड़ी रॉबिन हासे और सैंडर एरेन्ड्स को हराकर विंबलडन पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बोपन्ना-एबडेन ने बारिश के व्यवधान के बावजूद एक घंटे और 11 मिनट तक चले मुकाबले में अपने डच प्रतिद्वंद्वियों को 7-5, 6-4 से हराया।

बोपन्ना और एबडेन दूसरे दौर में हेंड्रिक जेबेंस और कॉन्स्टेंटिन फ्रैंटजेन की जर्मन जोड़ी से भिड़ेंगे।

हालांकि, सुमित नागल का अभियान बुधवार को अपने सर्बियाई जोड़ीदार डुसन लाजोविच के साथ पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में हारने के बाद खत्म हो गया। इस जोड़ी को स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और जौम मुनार ने 6-2, 6-2 से हराया।

इससे पहले, नागल को विंबलडन में अपने पहले मुख्य ड्रॉ में पुरुष एकल के पहले दौर से बाहर होना पड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story