विंबलडन 2024: जननिक सिनर ने हन्फमैन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
लंदन, 2 जुलाई (हि.स.)। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी इटली के जननिक सिनर ने सोमवार रात विंबलडन के पहले दौर में गैरवरीय जर्मन खिलाड़ी यानिक हन्फमैन को 6-3, 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना हमवतन मैटियो बेरेटिनी से होगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन ने अपने शक्तिशाली सर्विस और फोरहैंड का इस्तेमाल हन्फमैन के खिलाफ अच्छे प्रभाव के साथ किया और एक ब्रेक के दम पर पहला सेट आसानी से जीत लिया और अगले सेट में जल्दी ही बढ़त हासिल कर ली। हन्फमैन ने सिनर की सर्विस पर दबाव बनाया, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाए और 22 वर्षीय शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दो सेट आगे हो गए।
दुनिया के 110वें नंबर के खिलाड़ी हन्फमैन ने तीसरे सेट में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली और अंत में एक शानदार वॉली के साथ तीसरा सेट अपने नाम कर लिया।
हालांकि चौथे सेट में सिनर ने बेहतरीन वापसी की और चौथा सेट आसानी से जीतकर मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया।
दो सप्ताह पहले हाले में खेल की सबसे चिकनी सतह पर अपना पहला खिताब जीतने वाले सिनर को 2021 के उपविजेता बेरेटिनी के खिलाफ एक और मुश्किल परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है, जिन्होंने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को 7-6(3) 6-2 3-6 6-1 से हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।