राष्ट्रीय कोचिंग शिविर, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करेगी डब्ल्यूएफआई तदर्थ समिति
नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की तदर्थ समिति आगामी एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग और विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की तैयारी के लिए वरिष्ठ पहलवानों के लिए राष्ट्रीय कोचिंग शिविर की मेजबानी करेगी। समिति ने सोमवार को उक्त घोषणा की।
इसके साथ ही समिति ने कुश्ती के लिए सीनियर नेशनल चैंपियनशिप भी निर्धारित कर दी है।
सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2 से 5 फरवरी तक जयपुर में होगी और इसका आयोजन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) द्वारा किया जाएगा।
टूर्नामेंट में सीनियर फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला श्रेणियों की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी, जो पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेगी।
सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के समापन के बाद नेशनल कोचिंग कैंप (एनसीसी) का आयोजन किया जाएगा।
पुरुषों का शिविर (ग्रीको-रोमन और फ्री स्टाइल सहित) साई एनआरसी सोनीपत में आयोजित किया जाएगा, जबकि महिलाओं का शिविर साई एनएसएनआईएस पटियाला में आयोजित किया जाएगा। एनसीसी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के सीनियर फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में 30 भार वर्गों से पदक विजेता पहलवानों का चयन करेगी।
कोचिंग शिविर 9 फरवरी, 2024 को शुरू होगा और 2024 में पेरिस ओलंपिक तक चलेगा। एनसीसी का प्राथमिक फोकस आगामी ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए कठोर प्रशिक्षण होगा।
इन क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में 19-21 अप्रैल तक बिश्केक, किर्गिस्तान में आयोजित होने वाला 2024 एशियाई क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट और 9-12 मई, 2024 तक इस्तांबुल, तुर्की में होने वाला 2024 विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट शामिल है।
इसके अतिरिक्त, एनसीसी 11-16 अप्रैल, 2024 तक बिश्केक, किर्गिस्तान में होने वाली सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए एथलीटों को तैयार करेगी।
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पहले देश में खेल की प्रमुख शासी निकाय के साथ-साथ उसके सभी पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
वहीं, अपने फैसले के बाद मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मामलों के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए एक तदर्थ समिति बनाने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।