पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को हराया 77 रनों से

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को हराया 77 रनों से


पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को हराया 77 रनों से


पश्चिमी सिंहभूम, 17 अप्रैल (हि.स.)।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के तत्वावधान में गुरुवार को चाईबासा में आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के अंतिम लीग मुकाबले में मेज़बान पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को 77 रनों से पराजित कर दिया। इसी के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल मुकाबला शनिवार को रांची के खिलाफ होगा। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 40 ओवरों में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से रश्मि गुड़िया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 52 रन (नौ चौके, एक छक्का) और कप्तान प्रियंका सवैयां ने 48 रन (पांच चौका) जोड़ा।

वहीं जमशेदपुर के लिए पल्वजीत कौर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिया, जबकि सिमरन निशा मंसूरी ने तीन और पल्विका राठौड़ ने दो विकेट झटके।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम 39 ओवरों में महज 83 रन पर सिमट गई। सविता ने 26 और पल्विका ने 10 रन बनाए। शेष बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन फीका रहा। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनामिका कुमारी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 19 रन देकर चार विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। सीता सिंकु को दो, जबकि इसरानी सोरेन, चाँदमुनी पुरती, प्रियंका सवैयां और अंजलि दास को एक-एक विकेट मिला।

मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में अनामिका कुमारी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए पांच हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जेएससीए के आजीवन सदस्य व जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने दिया। वहीं, टीम के फाइनल में पहुंचने की खुशी में महासचिव असीम कुमार सिंह ने टीम प्रबंधन को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इसे संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने टीम मैनेजर शिवानी सिंह तिरिया को सौंपा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story