वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश घोषित की
नॉटिंघम, 17 जुलाई (हि.स.)। विंडीज क्रिकेट ने बुधवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैरेबियाई टीम की प्लेइंग इलेवन घोषित की।
कैरेबियाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और दूसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरेगी। वेस्टइंडीज ने थ्री लॉयन्स के खिलाफ एक पारी और 114 रनों से हार के बाद दूसरे टेस्ट में प्रवेश किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), कावेम हॉज, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंज़ी, गुडाकेश मोती और जेडन सील्स।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।