वेलिंगटन टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रन पर सिमटी, टिकनर ने झटके चार विकेट

WhatsApp Channel Join Now
वेलिंगटन टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रन पर सिमटी, टिकनर ने झटके चार विकेट


वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), 10 दिसंबर (हि.स.)। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर और डेब्यू कर रहे माइकल रे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को 75 ओवर में 205 रन पर समेट दिया। टिकनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि रे ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट हासिल किए।

हालांकि दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड को झटका भी लगा, जब टिकनर 67वें ओवर में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए। उनके कंधे के डिसलोकेट होने की आशंका जताई जा रही है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर ब्रैंडन किंग (33) और जॉन कैंपबेल (44) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। टिकनर ने किंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर साझेदारी तोड़ी और इसके बाद कावेम होज को शून्य पर पवेलियन भेजा।

इसके बाद कैंपबेल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 92/2 रहा। लंच के बाद डेब्यू कर रहे माइकल रे ने वापसी करते हुए कैंपबेल को स्लिप में कैच कराया। शाई होप (48) और रोस्टन चेज (29) ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।

टी के समय स्कोर 175/4 था और वेस्टइंडीज अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अंतिम सत्र में न्यूजीूलैंड के गेंदबाजों ने मैच का रुख पलट दिया। टिकनर ने होप और चेज के विकेट लेकर दबाव बनाया, जबकि माइकल रे ने जस्टिन ग्रेव्स (13) और केमार रोच (0) को आउट कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। अंत में ग्लेन फिलिप्स और जैकब डफी ने शेष विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 205 रन पर समेट दिया।

जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 9 ओवर में 24 रन बना लिए हैं। टॉम लैथम 7 रन और डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज पहली पारी- 205/10 (75 ओवर): शाई होप 48, जॉन कैंपबेल 44, ब्लेयर टिकनर 4/32, माइकल रे 3/67

न्यूजीलैंड 24/0 (9 ओवर): डेवोन कॉनवे नाबाद 16 रन, टॉम लैथम नाबाद 7 रन

न्यूजीलैंड पहली पारी में अभी 181 रन पीछे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story