मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने जीता मेयर कप वॉलीबाल का उद्घाटन मैच
-खेलो प्रयागराज महापौर कप के वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम द्वारा प्रायोजित “खेलो प्रयागराज महापौर कप-2023“ के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहाल में रविवार से शुरू हुई। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने ई.सी.सी कॉलेज को हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कुल 13 एवं महिला वर्ग की कुल 8 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महापौर गणेश केशरवानी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने ईसीसी कॉलेज को 25-19, 22-25 और 25-18 अंकों से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। वहीं पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में पुलिस एम्बीशन क्लब ने सकून विद्या निकेतन नैनी को 25-11 और 25-8, प्रीतम नगर ने एम.वी.एम कॉलेज को 25-18 और 25-21, म्योहाल हॉस्टल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 25-17 और 25-19, सकून विद्या निकेतन नैनी ने मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 25-16 और 25-18 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं म्योहाल के खेल मैदान पर महिला वर्ग के मैचों में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम ने आनंद फौजी एकेडमी झूंसी को 25-16 और 25-19 अंकों से, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज ने कृषि विश्वविद्यालय नैनी को 25-14 और 25-17 अंकों से आदि टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस दौरान फूलचंद गुप्ता, सतेंद्र पांडेय, मुकेश शुक्ला, धनंजय राय, अकांत गुप्ता, विकास बाल्मीकि, असफाक अहमद, संतोष भास्कर, रवि वर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी. शुक्ला ने मुख्य अतिथि को एसोसिएशन की स्मारिका भेंट की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन जॉर्डन एच.नाथ, महापौर कप प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक आशीष द्विवेदी, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर.एस. बेदी, म्योहाल प्रभारी संदीप गुप्ता, विजया सिंह, उप्र खेल परिवार के सचिव सरदार कुलदीप सिंह, दिव्यांशु शुक्ला, निहारिका यादव, अंकित विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।