सरे ने विटालिटी टी20 ब्लास्ट के लिए स्पेंसर जॉनसन के साथ किया करार
लंदन, 7 मई (हि.स.)। सरे ने 2024 विटालिटी ब्लास्ट के पहले आठ मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन के साथ अनुबंध किया है।
टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन, रीस टॉपली, क्रिस जॉर्डन, सैम करन और विल जैक्स की अनुपस्थिति में खेलेंगे, इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, सरे को मार्च में तब झटका लगा जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आरोन हार्डी को उनके कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए तीन महीने बाद टीम से बाहर कर दिया गया। जॉनसन विदेशी विकल्प के रूप में सीन एबॉट के साथ जुड़ेंगे।
जॉनसन प्रतियोगिता से पहले टीम में शामिल होंगे और 30 मई को यूटिलिटा बाउल में सरे और हैम्पशायर के बीच होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका पहला घरेलू मैच 2 जून को द किआ ओवल में समरसेट के खिलाफ डबल-हेडर मैच होगा। उनका अंतिम मैच 21 जून को द किआ ओवल में ग्लैमरगन के खिलाफ मैच होगा।
जॉनसन ने क्लब की ओर से जारी एक बयान में कहा, मैं सरे से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं और पिछले साल किआ ओवल में खेलने की मेरी कुछ शानदार यादें हैं। सरे के पास एक बेहतरीन टीम है और मैं दक्षिण लंदन में खचाखच भरे दर्शकों के सामने गेंद के साथ योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।
सरे पुरुष क्रिकेट के निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने कहा, स्पेन्सर एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिन्होंने उच्चतम स्तर पर सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में अपना कौशल दिखाया है। वह ग्रुप चरणों के पहले भाग में हमारी गेंदबाजी इकाई को मज़बूती प्रदान करेंगे, जब हमारे चार खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ विश्व कप में भाग लेंगे।
जॉनसन ने 2023 के सफल अभियान में इनविंसिबल्स के लिए पाँच विकेट लिए, जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ़ 20 गेंदों पर 1 रन देकर 3 विकेट लेना भी शामिल है। 28 वर्षीय खिलाड़ी वर्तमान में आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।