विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से नाम लिया वापस
नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों से नाम वापस ले लिया है। पुरुष चयन समिति जल्द ही प्रतिस्थापन की घोषणा करेगी।
बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,''विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियों के कारण उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से हटने का फैसला किया है। बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी सदस्यों की टेस्ट श्रृंखला में सराहनीय प्रदर्शन करने की क्षमताओं पर भरोसा है।''
बीसीसीआई ने आगे कहा, ''मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचें।''
कोहली, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 42.36 की औसत से 1991 टेस्ट रन बनाए हैं, ने सफेद गेंद के खेल से चूकने के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला खेली। वह हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे लेकिन बाकी दो मैचों में खेले थे।
पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।