विनेश फोगाट को रजत पदक देने संबंधी फैसला टला, खेल पंचाट रविवार को सुनाएगा फैसला

WhatsApp Channel Join Now
विनेश फोगाट को रजत पदक देने संबंधी फैसला टला, खेल पंचाट रविवार को सुनाएगा फैसला


नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक मिलेगा या नहीं, इसको लेकर अब फैसला रविवार को आएगा। खेल पंचाट या खेल कोर्ट (कोर्ट ऑफ आर्बिरेशन फॉर स्पोर्ट्स) ने आज आने वाले फैसले की डेडलाइन को बढ़ा दिया है।

विनेश ने खेल पंचाट से उन्हें रजत पदक देने की मांग की थी। विनेश को 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने खेल पंचाट के सामने अपील दायर की थी और उन्हें संयुक्त रजत देने की मांग की थी। इस पर सुनवाई शुक्रवार को ही पूरी हो चुकी है, लेकिन फैसला नहीं सुनाया गया है। खेल पंचाट अब अपना फैसला 11 अगस्त को सुनाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story