भारतीय कराटे टीम में रेफरी नियुक्त किए गए विजय कुमार

भारतीय कराटे टीम में रेफरी नियुक्त किए गए विजय कुमार
WhatsApp Channel Join Now


भारतीय कराटे टीम में रेफरी नियुक्त किए गए विजय कुमार


कानपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। नेपाल में आगामी 30 नवंबर से हो रहे साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन की टीम भाग ले रही है। इस टीम में कानपुर निवासी विजय कुमार को कराटे रेफरी नियुक्त किए गए। यह जानकारी मंगलवार को उप्र कराटे एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने दी।

जसपाल सिंह ने बताया कि विजय कुमार कानपुर विश्वविद्यालय में कराटे कोच भी है। विजय कुमार साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भारतीय कराटे टीम में रेफरी नियुक्त किया गया। कानपुर वासियों के लिए यह खुशी की बात है। रेफरी नियुक्त किये जाने पर कानपुर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिकेश और सचिव सुनील ने शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story