सीएसजेएमयू : कुलपति इलेवन का दबदबा, कुलसचिव टीम को 6 विकेट से हराया

सीएसजेएमयू : कुलपति इलेवन का दबदबा, कुलसचिव टीम को 6 विकेट से हराया
WhatsApp Channel Join Now


सीएसजेएमयू : कुलपति इलेवन का दबदबा, कुलसचिव टीम को 6 विकेट से हराया


-फ्रेंडली क्रिकेट मैच में कुलपति इलेवन की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

-प्रभाकर पांडेय की बल्लेबाजी ने दिलायी एकतरफा जीत, बने मैन ऑफ द मैच

कानपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को हुए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में कुलपति इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया। विश्वविद्यालय के शिवाजी स्टेडियम में हुए इस मैच में कुलपति इलेवन के प्रभाकर पांडेय ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 72 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

विश्वविद्यालय के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। 20-20 ओवर के इस मैच में कुलपति इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कुलसचिव इलेवन ने 20 ओवर मे 143 रन का स्कोर खड़ा किया। राहुल दीक्षित (3 विकेट) ने कुलपति इलेवन की ओर से गेंदबाजी में कमाल दिखाया तो वहीं सलामी बल्लेबाज अभिषेक (59’) और पंकज (35) ने कुलसचिव इलेवन की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में कुलपति इलेवन की टीम ने प्रभाकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रभाकर पांडेय ने 10 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 72 रन बनाए। अंकित ने 38 रन बनाए। प्रभाकर को बेस्ट बैट्समैन व राहुल को बेस्ट बॉलर के तौर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मैच के अंपायर रहे संजीव शर्मा और फरीद सिद्दकी को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ अनिल यादव, प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story