ताइक्वांडो में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा बना विजेता
प्रयागराज, 06 नवम्बर (हि.स.)। इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा की टीम 54 पदक लेकर विजेता बनी है।
कौशाम्बी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सिंह के अनुसार 4 से 5 नवम्बर तक वीबीपीएस झलवा मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने 26 स्वर्ण, 11 रजत व 17 कांस्य के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी 10 स्वर्ण, नौ रजत एवं आठ कांस्य के साथ दूसरे और खेलगांव पब्लिक स्कूल आठ स्वर्ण, आठ रजत व सात कांस्य पदक लेकर पदक तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने किया। इसमें प्रयागराज व कौशाम्बी के 18 स्कूल व क्लबॉन के 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी व प्रधानाचार्य और दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरित किए। कौशाम्बी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कामेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत और अध्यक्ष अनुराग सिंह ने संचालन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।