वैभव और अनुकूल के आईपीएल मे बिकने से ख़ुशी का माहौल 

WhatsApp Channel Join Now
वैभव और अनुकूल के आईपीएल मे बिकने से ख़ुशी का माहौल 


वैभव और अनुकूल के आईपीएल मे बिकने से ख़ुशी का माहौल 


समस्तीपुर, 27 नवंबर (हि स )।आईपीएल मे जिले के 2 खिलाडी के चुनाव से ख़ुशी का माहौल है। खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर एवं जिला के पूर्व जिलाधिकारी कुंदन कुमार से लेकर क्या आम क्या खास सभी को गर्व हो रहा है. ताजपुर नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी एवं कार्यापलक पदाधिकारी सचिन कुमार ने भी वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है साथ ही संतोष चौधरी ने कहा कि हमें गर्व है कि अपने ताजपुर का लाल देश विदेश स्तर पर नाम रोशन कर रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ मे ख़रीदा है.

इनकी दादी उषा सिंह एएनएम है. उनके आँख मे ख़ुशी के आँसू है इस बात का दुख है कि उनके दादा यह नहीं देख सुन पाए. जनसंघ कार्यकर्ता उमेश सिंह की मृत्यु तीन चार माह पूर्व हो गई है थी. वैभव के बड़े चाचा राजीव सूर्यवंशी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के साथ कई दायित्व का निर्वहन कर रहे है.

रौसड़ा के अनुकूल राय को कोलकाता नाईट रायडर्स ने अपने लिए चुना. अनुकूल के दादा जी श्री रामविलास राय जनसंघ के बाद भाजपा समस्तीपुर के प्रथम अध्यक्ष रहे हैँ. रौसड़ा के भीरहा मे उनके घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है. भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश किसान मोर्चा के मनोज सिँह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामसुमिरन सहित जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने दोनों को शुभकामनायें दी है.

हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलकनाथ

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story