पहला वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, कोहली की 93 रनों की ऐतिहासिक पारी
वडोदरा, 11 जनवरी (हि.स.)। भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर साल 2026 की शानदार शुरुआत की। न्यूजीलैंड के दिए 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में 49 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। विराट कोहली की 93 रनों की बेहतरीन पारी और शुभमन गिल के संयमित अर्धशतक ने जीत की नींव रखी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 39 के स्कोर पर रोहित शर्मा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी संभाली और सधे हुए अंदाज में 71 गेंदों पर 56 रन बनाए। गिल ने पारी को संभाले रखा और विराट कोहली के साथ अहम साझेदारी की।
एक समय भारत ने 2 विकेट पर 234 रन बना लिए थे और जीत आसान लग रही थी, लेकिन 93 रन बनाकर विराट कोहली के आउट होते ही मुकाबला रोमांचक हो गया। केएल राहुल शुरुआत में संघर्ष करते दिखे और लगातार विकेट गिरने से दबाव बढ़ गया। ऐसे में हर्षित राणा ने 23 गेंदों में 29 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अंत में केएल राहुल ने संयम और आक्रामकता का सही मिश्रण दिखाते हुए चौकों-छक्के लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
विराट कोहली भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया। 91 गेंदों पर 93 रन की इस पारी के साथ कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 624वीं पारी में हासिल की, जबकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में यह मुकाम छुआ था। इसके अलावा कोहली कुल इंटरनेशनल रनों के मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले, डैरिल मिशेल ने संयमित 84 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 300/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बल्लेबाजी करने उतरे मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने धीमी पिच पर संभलकर शुरुआत की और धीरे-धीरे रन गति बढ़ाई। दोनों ने 20वें ओवर में लगातार गेंदों पर अर्धशतक पूरे किए और 117 रनों की सलामी साझेदारी की, जो 2019 के बाद न्यूजीलैंड की घर से बाहर पहली शतकीय साझेदारी थी।
निकोल्स ने 62 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कॉनवे ने 56 रन का योगदान दिया। मिचेल हे ने 18 रन की छोटी लेकिन जरूरी पारी खेली। जबकि कप्तान माइकल ब्रैसवेल 16 रन जैकरी फाउल्क्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

