उप्र के तैराकों ने जीते 15 पदक, खुशी

उप्र के तैराकों ने जीते 15 पदक, खुशी
WhatsApp Channel Join Now
उप्र के तैराकों ने जीते 15 पदक, खुशी


लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। मास्टर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के तैराकों ने परचम लहराया है। दो स्वर्ण, पांच रजत और नौ कांस्य जीते हैं। इस जीत से प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी है। उप्र ओलंपिक संघ के महासचिव डाॅ. आनंदेश्वर पांडेय सहित खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह प्रतियोगिता मैंगलोर में 24 से 26 नवम्बर तक आयोजित हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के कुल 15 तैराकों ने हिस्सा लिया, जिसमें 10 पुरुष और पांच महिलाएं थीं। उप्र स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव राविन कपूर ने बताया कि 25 वर्ष से अधिक उम्र के मास्टर्स ने हमारे यूपी के लिए परचम लहराया है। पदक जीतने वालों में कानपुर के प्रकाश अवस्थी ने 70 से 74 वर्ष आयु वर्ग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। वहीं 35 से 39 वर्ग के आयु वर्ग में कुशीनगर के सत्य प्रकाश यादव ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीता, जबकि प्रयागराज की मोनिका निषाद ने 25-29 आयु वर्ग में दो रजत और एक कांस्य पदक जीते। 50 से 54 वर्ष के आयु वर्ग में जीबी नगर की प्रेरणा चौहान ने दो कांस्य, अयोध्या के अविनाश शर्मा ने 25 से 29 वर्ष आयु वर्ग में एक रजत और दो कांस्य जीते। वहीं आयुष शर्मा ने तीन कांस्य जीते।

राविन ने बताया कि यह इस अनुभवी आयु वर्ग के हमारे तैराकों का बहुत उत्साह और खेल भावना है। चूंकि हमारे राज्य में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, फिर भी इन तैराकों ने पूरे गर्मी के मौसम में अभ्यास किया है और बहुत दूर मैंगलोर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में भाग लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story